एनआईटी में एप्लाइड डेटा एनालिटिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की कंटीन्यूइंग एजुकेशन सेल एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स एप्लाइड डेटा एनालिटिक्स: ए प्रैक्टिकल अप्रोच शुरू करने जा रही है, जो 26 मई से 9 जून तक आयोजित होगा। यह कोर्स ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक दिन शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक दो घंटे की कक्षाओं में संचालित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष के छात्र, पीएचडी स्कॉलर और वकिंर्ग प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राब हैं और संरक्षक डॉ. जी.पी.एस.सी. मिश्रा, डीन (आर एंड सी) हैं। कंटीन्यूइंग एजुकेशन सेल (सीईसी) के अध्यक्ष डॉ. सुभोजित घोष इसके अध्यक्ष हैं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार इस पाठ्यक्रम के संयोजक हैं। इस पाठ्यक्रम का समन्वयन डॉ. गोविंद पी. गुप्ता और डॉ. मृदु साहू, सहायक प्रोफेसर, आईटी द्वारा किया जाएगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को डेटा साइंस और एनालिटिक्स की तकनीकों जैसे डेटा प्री-प्रोसेसिंग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, डेटा स्टैटिस्टिक्स का मूल ज्ञान, मशीन लनिंर्ग तकनीकें और डेटा विजुअलाइजेशन को पाईधन और आर जैसे उभरते टूल्स की मदद से समझाना है। इस कोर्स में हँड्स-ऑन सेशंस, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और केस स्टडीज शामिल होंगी, और हर छात्र समूह को एक प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा जिसकी निगरानी एक मेंटर द्वारा की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक कोर्स कोऑर्डिनेटर्स से संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी एनआईटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
