एनआईटी में ‘रंगतारी’ गरबा संध्या, छात्रों ने केसरियो-धौलीड़ा की धुनों पर बांधा समां

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर बीते दिन की शाम पारंपरिक रंगों, संगीत और उल्लास से गूंज उठा। नवरात्रि के उपलक्ष्य में संस्थान के डांस क्लब ‘नृत्यम’ द्वारा भव्य गरबा संध्या ‘रंगतारी’ का आयोजन किया गया था। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही संकाय सदस्य और परिवारजन भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनआईटी रायपुर की निदेशक (प्रभारी) डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी थी। इस अवसर पर डीन डॉ. मनोज कुमार चोपकर, सांस्कृतिक समिति के प्रोफेसर इन-चार्ज डॉ. सुवेन्दु रूप, डॉ. मोक्षा सिंह, नृत्यम क्लब की फैकल्टी इन-चार्ज डॉ. अनिल मांझी और डॉ. श्रुति एस. नागदेवे सहित संकाय सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों को पौधा भेंटकर कर की गई। माता दुर्गा की आराधना के साथ गरबा संध्या की शुरुआत हुई। नृत्यम क्लब के सदस्यों ने बॉली गरबा और सालसा गरबा की प्रस्तुति दी।
इसके बाद गरबा संध्या का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक घाघरा-चोली और केडिया परिधान में केसरियो, धौलीड़ा और नगाड़ों संग ढोल बाजे जैसे लोकप्रिय गीतों पर गरबा किया।
इसने नवरात्रि उत्सव को और ऊर्जा से भर दिया। संगीत, नृत्य और परंपरा के संगम से सजी यह शाम देर रात तक चलता रहा ।



