ChhattisgarhMiscellaneous

एनएचएम कर्मचारी संघ का 10 जुलाई से चरणबद्ध हड़ताल

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के 16,000 संविदा एनएचएम कर्मी 10 जुलाई से 10 सूत्रीय माँगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उनकी मांगों में नियमितीकरण, 27% वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण, स्थानांतरण नीति लागू करना, सेवा शर्तों में सुधार, अन्य विभागों के समकक्ष सुविधाएँ आदि शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में संघ ने संवाद के प्रयास किए, किंतु कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। अब संविदा कर्मियों के धैर्य टूट चुका है। प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ जैसे वादों के बावजूद संविदा कर्मियों की माँगों की अनदेखी की जा रही है । यदि अब भी निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले सकता है।
संघ के चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत 10 जुलाई को विधायकगण को ज्ञापन सौंपने से होगी। 11 जुलाई को भाजपा जिलाध्यक्षों को माँग-पत्र सौंपा जाएगा। 12 से 16 जुलाई तक कार्यस्थल पर काली पट्टी बाँधकर कार्य, 16 जुलाई को विशेष ज्ञापन दिवस के बाद 17 जुलाई को “रायपुर चलो” को अंजाम दिया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button