ChhattisgarhRegion

एनएचएम कर्मचारियों को नही मिला तीन महीने का वेतन, किया प्रदर्शन

Share


कोंडागांव। जिले के नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के लगभग 500 कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन नही मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया इस दौरान एक महिला एनएचएम कर्मचारी ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि लगातार वेतन न मिलने से मानसिक और आर्थिक दबाव बढ़ गया है, जिससे उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। ये कर्मचारी अपने बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या बताई। ये कर्मचारी जिले के दूरस्थ और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाते हैं, 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और लंबित वेतन के जल्द भुगतान की मांग की। कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।
कलेक्टर के आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों ने सवाल उठाया कि जब प्रदेश के अन्य जिलों में एनएचएम कर्मियों को समय पर वेतन मिल रहा है, तो कोंडागांव जिले में ही भुगतान में बार-बार देरी क्यों हो रही है। उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही या गंभीर चूक बताया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो वे काम बंद कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button