ChhattisgarhRegion

रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचएआई का मेगा मेंटेनेंस अभियान

Share


रायपुर। रायपुर से बिलासपुर को जोडऩे वाले अत्यधिक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया – एनएचएआई) ने व्यापक रखरखाव एवं सुरक्षा सुदृढ़ीकरण अभियान को तेज कर दिया है। यात्रियों की सुविधा, सड़क की मजबूती और दुर्घटना रोकथाम को प्राथमिकता देते हुए इस मार्ग पर तकनीकी सर्वे, पैनल रिप्लेसमेंट, ब्लैक स्पॉट सुधार, मवेशी-रोधी उपाय और हरित विकास से जुड़े कार्य एक साथ सक्रिय रूप से संचालित किये जा रहे हैं।
एनएचएआई द्वारा रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंसल्टेंट की निगरानी में नियमित एवं योजनाबद्ध रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पैचवर्क, ड्रेनेज सिस्टम की सफाई तथा रोड मार्किंग जैसे कार्य लगातार किए जा रहे हैं, जिससे सड़क की सतह बेहतर बनी रहती है और यात्रियों को सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा का अनुभव मिलता है। इसके साथ ही एनएचएआई की तकनीकी कंसल्टेंट टीम द्वारा समय-समय पर सड़क का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण कराया जाता है।
वर्ष 2024-25 के दौरान कंसल्टेंट टीम द्वारा 2,136 स्थानों पर पैनल रिप्लेसमेंट की संस्तुति की गई थी, जिसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लिया गया है। इसी क्रम में वर्ष 2025-26 में अब तक 3,616 स्थानों पर लगभग 1,520 पैनल का रिप्लेसमेंट कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। बेहतर और दीर्घकालिक रखरखाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘रिस्क एंड कॉस्टÓ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप विशेष उपाय किए जा रहे हैं। रायपुर से बिलासपुर के बीच मवेशियों की आवाजाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 20 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इन स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं ताकि मवेशियों का प्रवेश रोका जा सके। इसके अतिरिक्त हाईवे पर सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसवर्स बार मार्किंग तथा चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं।
रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 ब्लैक स्पॉट्स (अत्यधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र) चिन्हित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में यातायात को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए अंडरपास एवं सर्विस लेन के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी और यातायात प्रवाह में सुधार सुनिश्चित हो सके।
एनएचएआई द्वारा इस मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 19,286 पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका है। मीडियन में तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जबकि सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष रोपे गए हैं। साथ ही, टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें नि:शुल्क नेत्र जांच, रक्तचाप परीक्षण और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा दी जाती है। एनएचएआई के इन समन्वित और सक्रिय प्रयासों से रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा, यात्री सुविधा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button