Chhattisgarh
NGO ने पशु चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की
बचेली। दंतेवाडा जिले के बचेली में घायल पशुओं के इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर लोग बेहद नाराज़ हैं। सड़क हादसे में घायल हुए मवेशियों को घंटों इलाज नहीं मिला। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सकों की अनुपलब्धता पर चिंता जताई। पशु की मौत के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय NGOs ने पशु चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की है। पशुपालन विभाग ने लापरवाह कर्मचारियों पर जांच बैठा दी है। यह समस्या केवल बीजापुर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सामने आ रही है। गांवों में पशु चिकित्सकों की भारी कमी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हर पंचायत में स्थायी पशु चिकित्सक नियुक्त हो। विधायक ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया।
