ChhattisgarhRegion

नवनियुक्त 9 एमआईसी सदस्यों ने सम्हाला पदभार

Share


रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी) में नवनियुक्त 9 भारसाधक सदस्यों ने श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती संजना हियाल, सर्वश्री संतोष सीमा साहू, भोलाराम साहू, अवतार भारती बागल, नंदकिशोर साहू, महेन्द्र खोडियार, खेम कुमार सेन निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश की पूजा – अर्चना कर उनसे शुभाशीष देने बप्पा के दिव्य श्री चरणों में विनम्र प्रार्थना कर नगर निगम सचिवालय द्वारा प्रशासनिक कार्य हेतु आबंटित कक्ष में श्री गणपति पूजन कर आचार्य द्वारा वैदिक मन्त्रोच्यार के साथ पदभार सम्हाला।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदगणों, पूर्व पार्षदगणों, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, महिलाओं, नवयुवकों, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने बुके प्रदत्त कर बधाई और शुभकामनायें दीं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button