Madhya Pradesh
परासिया अस्पताल में नवजात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

परासिया सिविल अस्पताल के टॉयलेट में सोमवार को नवजात शिशु का शव कमोड में फंसा मिलने से सनसनी फैल गई। शव को अस्पताल की महिला कर्मचारी ने देखा और तुरंत प्रबंधन को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल स्टाफ तथा नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद नवजात को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में अस्पताल में ओपीडी के दौरान बच्चे को टॉयलेट में फेंकने की कोशिश का अंदेशा जताया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने सभी वार्डों की जांच की, लेकिन किसी महिला को बिना बच्चे के नहीं पाया। बच्चे का हाथ और सिर कमोड में दिखाई दिया था, जिसके बाद शव को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।







