Chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ में लावारिस नवजात शिशु मिला, अस्पताल में निगरानी में

Share

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित वन विभाग डिपो के पास शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु थैले में लावारिस हालत में मिला। सुबह टहलने निकले लोगों को शिशु की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल शिशु का स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है और उसे मेडिकल टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, किसी ने नवजात बच्चे को झोले में डालकर सड़क किनारे छोड़ दिया था। अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक उपचार दिया और नन्हीं जान सुरक्षित बताई जा रही है। घटना की सूचना पर कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button