महाकाल के आंगन में नववर्ष, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नए साल के आगाज के साथ ही उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिल रही है। बाबा महाकाल के दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत करने की कामना लेकर देशभर से भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि साल के पहले दिन तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं, जिसे देखते हुए मंदिर और जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात से ही विशेष व्यवस्थाएं की थीं। आंकड़ों के अनुसार 25 से 30 दिसंबर के बीच छह दिनों में करीब 11 लाख 89 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं और भीड़ का सिलसिला लगातार जारी है। वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश के कारण भीड़ और बढ़ने की संभावना है, जिससे शहर की लगभग सभी होटलें और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर से प्रवेश दिया जा रहा है, वहीं सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल, बैरिकेडिंग, 200 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन तैनात किए गए हैं, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारू बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।







