Chhattisgarh

पानी की समस्या को सुलझाने के नए तरीके, होगी अब रोबोटिक जाँच

Share

रायपुर। राजधानी के नगर निगम जोन-4 कमिश्नरी के अंतर्गत स्थित ब्राम्हणपारा वार्ड के लगभग चार मोहल्ले में चार महीने बाद भी पेयजल समस्या का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। यहां की स्थिति ऐसी है कि जुलाई-अगस्त महीने में भी नागरिक अपने पार्षद अजय साहू से टैंकर की डिमांड करने लगे हैं। इधर नगर निगम ने इस मोहल्ले में पेयजल समस्या की समस्या को हल करने के लिए गर्मी के मौसम से लेकर अब तक अनेक प्रयोग किये लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अब प्रयोग की इसी कड़ी में पानी की पाइपलाइन के अंदर की स्थिति को जांचने रोबोटिक लैंस का इस्तेमाल करेंगे। निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि शहर के मध्य स्थित इस मोहल्ले की पेयजल समस्या निगम के लिए भी लगातार चुनौती बनी हुई है। इसका समाधान जल्द निकाला जाएगा। इधर वार्ड पार्षद श्री साहू ने कहा कि अधिकारी समस्या का समाधान करने उचित और ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, यह इसी का नतीजा है।रोबोटिक जांच पर निगम में जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि सोनालाइट कंपनी का यह रोबोट यंत्र विशेष रूप से पेयजल पाइपलाइन के लिए ही बनाया गया है। दुर्ग में इसी मशीन से परीक्षण के बाद अच्छे परिणाम भी निकले। इसीलिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत हम मशीन को ब्राम्हणपारा के सोहागा मंदिर के पीछे स्थित एरिया की पाइपलाइन में उतारेंगे। उन्होंने बताया कि इस जांच के एवज में निगम को कुछ भी नहीं देना होगा। अगर इसके परिणाम सही निकले तब इसे अन्य पेयजल समस्याग्रस्त वार्ड में भेजेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button