Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में शुरू होंगे नए स्पेशल टूर पैकेज

Share

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रायपुर और बस्तर के लिए विशेष टूर पैकेज शुरू करने जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। इस योजना में रायपुर से चार प्रमुख टूर पैकेज—रायपुर सिटी टूर, रायपुर धार्मिक टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर और रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर शामिल किए गए हैं। इन पैकेजों में एयर-कंडीशंड वाहन, हिंदी-अंग्रेज़ी गाइड, भोजन, स्नैक्स, पानी और यात्रा बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाने और आर्थिक विकास को गति देने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी, जबकि पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने इसे रोजगार सृजन के लिए भी लाभकारी बताया। टूर पैकेजों में 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85% और वयस्कों को 75% सब्सिडी दी जाएगी तथा न्यूनतम 10 यात्री अनिवार्य होंगे। इन पैकेजों के माध्यम से चित्रकोट जलप्रपात, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, सिरपुर के ऐतिहासिक मंदिर, बारनवापारा अभयारण्य जैसे प्रमुख स्थलों को जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ की विविधता का अनुभव पर्यटकों तक पहुँचाने की तैयारी है। योजना से स्थानीय व्यवसाय, रोजगार और पर्यटन की पहचान को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button