Miscellaneous

MAIC में छात्रों के नए सत्र की शुरुआत, छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

Share

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर ने आगामी सत्र 2024-25 के लिए प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हुआ।

प्रथम दिवस की आरंभ सुबह की प्रार्थना MAIC MUSIC के साथ की गई, सभी छात्रों ने प्रार्थना गायन में, हमको मन की शक्ति देना तथा राष्ट्रगान गाया, उसके बाद विद्यार्थियों ने ट्रेजर हंट गेम खेला। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को सभागार में एकत्रित कर उनके लिए एक लघु फिल्म चलाई गई, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न इकाई (कार्यक्रमों) जिसमें MAIC MUSIC, जे.सी.आई, रोवर रेंजर, लर्नविला के इंचार्जो द्वारा जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया। वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता तिवारी द्वारा MAIC CULTURE से परिचित कराया जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं जैसे “हेलमेट ड्राइव, कॉलेज कैंटीन में पारंपरिक भोजन की उपलब्धता, दैनिक ओम उच्चारण, प्रत्येक सोमवार प्रार्थना“ आदि प्रमुख है।

चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने जीवन के वास्तविकता से जुड़़ी कहानियों के माध्यम से विद्यार्थीयों को शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन करने प्रेरणा दी और शिक्षा के माध्यम से परिवार, समाज और देश को बेहतर बनाने के प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने प्रथम दिवस में सभी छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें इसके माध्यम से छात्रों को समग्र शिक्षा की ओर प्रेरित किया गया और जिससे छात्रों में अनुशासन और सकारात्मकता आऐगी तत्पश्चात महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ को विद्यार्थीयों से परिचित कराया गया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के प्रथम बैच होने कि शुभकामनाएं दी।

सभागार में मौजूद सभी लोगों ने ओम का उच्चारण किया और फिर छात्रों का मंुह मीठा करा कर उनके कक्षाओं कि शुरूवात किया गया। पहले दिन ने वास्तव में छात्रों को पूरे सत्र के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button