ChhattisgarhMiscellaneous
कांडलापर्ती-2 और पिल्लूर में खुले नए सुरक्षा कैंप

बीजापुर। जिले में “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत थाना भोपालपटनम के ग्राम कांडलापर्ती-2 और थाना फरसेगढ़ के ग्राम पिल्लूर में नवीन सुरक्षा और जन-सुविधा कैम्प स्थापित किए गए हैं। इन कैम्पों का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया, मोबाइल नेटवर्क और पीडीएस जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना और माओवादियों की अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। 2024 से अब तक जिले में 21 नए कैम्प स्थापित किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं और सुरक्षा बलों ने प्रभावी कार्रवाई की है। इन प्रयासों से न केवल सुरक्षा बढ़ी है बल्कि क्षेत्रीय विकास और ग्रामीण जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है।







