ChhattisgarhRegion

जेकॉम के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

Share

रायपुर। जेसीस के चैम्बर ऑफ कॉमर्स (जेकॉम) की रायपुर टेबल का शपथ ग्रहण समारोह वृंदावन हॉल में संपन्न हुआ जिसमें वर्ष 2024 की अध्यक्षा मोना दुबे ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट दी, साथ ही वर्ष भर अच्छे कार्यो के लिए 2024 के सदस्यों को सम्मानित किया गया और 2025 के निर्वाचित अध्यक्ष जेसी नोहर साहू और सचिव जेसी तुषार अग्रवाल को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अमितेश पाठक बतौर शपथ अधिकारी, हरीश मंत्री बतौर ट्रेनर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, समाजसेवी अमिताभ दुबे बतौर कीनोट स्पीकर और समाजसेवी राजेश अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रायपुर शहर के 120 से अधिक वरिष्ठ उद्योगपति और व्यवसायी उपस्थित रहे।

जेकॉम के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ

ज्ञात हो जेकॉम भारतीय जेसीस के सदस्यों को अपने व्यापार में बहु आयामी प्रगति करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया था और इसके माध्यम से भारतीय जेकॉम के 4500 से अधिक सदस्यों ने आपस में वर्ष 2024 में 200 करोड़ से अधिक का व्यापार आपस में आदान-प्रदान किया है और रायपुर जेकॉम के सदस्यों ने 18 करोड़ से अधिक का व्यापार आपस में आदान-प्रदान किया है। इस कार्यक्रम का मंच संचालन जेसी आनंदिता अग्रवाल ने किया, इस कार्यक्रम का निर्देशन जेसी रीना के नेतृत्व में उनके साथ जेसी डॉ स्मिता, जेसी ममता, जेसी अमित, जेसी आनंद, जेसी दीपक, जेसी गीता, जेसी घनश्याम, जेसी गेरी, जेसी परमजीत, जेसी भास्कर और जेसी पारस ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button