Chhattisgarh

कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नई सूची जल्द, दिल्ली में अहम बैठक आज

Share

रायपुर में कांग्रेस संगठन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पार्टी अगले दो-तीन दिनों में नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है। इसके लिए एआईसीसी ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और तीनों प्रभारी सचिव शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि 41 जिलाध्यक्षों में से करीब 27 चेहरों को बदला जा सकता है, जबकि 14 में से केवल पांच–छह को ही दोबारा मौका मिलने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में चल रही समीक्षा रिपोर्ट बैठक में रखी जाएगी। पर्यवेक्षकों ने जिलाध्यक्षों की सक्रियता और कार्यप्रदर्शन के आधार पर रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप दी है। कांग्रेस इस बार परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम लागू कर रही है, जिसके तहत हर छह महीने में जिलाध्यक्षों के काम की समीक्षा की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button