Chhattisgarh
सहकारी बैंकों में नए नेतृत्व की घोषणा, पांच जिलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त

कार्यालय आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाओं ने दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्तियाँ की हैं। यह नियुक्तियाँ छानबीन समिति की बैठक में दी गई अनुशंसाओं के आधार पर की गई हैं। अम्बिकापुर में रामकिशुन सिंह को अध्यक्ष और जगदीश साहू को उपाध्यक्ष, दुर्ग में प्रीतपाल बेलचंदन को अध्यक्ष और नरेश यदु को उपाध्यक्ष, जगदलपुर में दिनेश कश्यप को अध्यक्ष और श्रीनिवास मिश्रा को उपाध्यक्ष, बिलासपुर में रजनीश सिंह को अध्यक्ष और रजनी साहू को उपाध्यक्ष, तथा राजनांदगांव में सचिन सिंह बघेल को अध्यक्ष और भरत वर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।







