Chhattisgarh

कोटा में उच्च शिक्षा की नई पहल IIIT में AI सहित आधुनिक कोर्स

Share

शिक्षा नगरी के रूप में प्रसिद्ध कोटा को अब उच्च शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहचान मिलने जा रही है, क्योंकि ट्रिपल आईटी कोटा (IIIT Kota) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कई आधुनिक और भविष्य उन्मुख पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच संसद भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोटा-बूंदी क्षेत्र में उच्च एवं स्कूली शिक्षा के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं जो एक माह में रिपोर्ट देगी। ओम बिरला ने कोटा को देश का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बताते हुए ट्रिपल आईटी को आईआईटी की तर्ज पर विकसित करने की आवश्यकता जताई, वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आगामी 10 वर्षों में संस्थान की छात्र क्षमता 25 हजार तक बढ़ाने, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने और रोजगारोन्मुख नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है। प्रस्तावित कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, वैश्विक रोजगार बाजार के अनुरूप फ्यूचरिस्टिक स्टडीज, एआई सेंटर, पंप स्टोरेज और एटॉमिक स्टडीज शामिल हैं। साथ ही कोटा-बूंदी क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, पीएमश्री विद्यालयों की संख्या बढ़ाने और ‘नो योर कॉन्स्टिट्यूशन’ कार्यक्रम को व्यापक रूप से लागू करने पर भी जोर दिया गया, जिससे विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों की समझ विकसित हो सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button