ChhattisgarhRegion

मैत्री बाग में नई फूड कोर्ट सुविधाएं, पर्यटकों के अनुभव को मिलेगा नया आयाम

Share


भिलाई। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्वच्छता मानकों को सुदृढ़ करने तथा समग्र मनोरंजन अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में कई नई अधोसंरचनात्मक एवं सेवा संबंधी पहलें की जा रही हैं। क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक पर्यटन स्थलों में शामिल मैत्री बाग को और अधिक आकर्षक तथा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
इन्हीं पहलों के अंतर्गत 1 जनवरी से प्रगति मीनार के सामने एक प्रमुख स्थान पर नई फूड कोर्ट सुविधा का शुभारंभ किया गया। आगंतुकों को विविधता और सुविधा दोनों प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित इस फूड कोर्ट में चाउमीन, पनीर चिली, पास्ता, सैंडविच सहित कई लोकप्रिय व्यन्जन उपलब्ध है। भीड़ प्रबंधन को सुचारु रखने तथा त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के लिए यहां कुल छह अलग-अलग फूड काउंटर स्थापित किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, मैत्री बाग के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप तथा जू प्रवेश के सामने भी नए फूड एवं सर्विस काउंटर लगाए गए हैं, जिससे पूरे परिसर में आगंतुकों की पहुंच और सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य स्वच्छ, सुव्यवस्थित और हाइजीनिक $फूड आउटलेट्स विकसित करना है, ताकि पर्यटकों के लिए यह स्थल और अधिक आनंददायक बन सके।
उल्लेखनीय है कि मैत्री बाग, समीपवर्ती जवाहर उद्यान के साथ मिलकर कुल 187 एकड़ के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से 147 एकड़ क्षेत्र केवल मैत्री बाग के अंतर्गत आता है। यहाँ पूर्व से ही नौकायन सुविधा, मिनी ट्रेन, विस्तृत हरित लॉन जैसी अनेक आकर्षक सुविधाएं प्रदान करता है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह उद्यान विविध प्रकार की वनस्पतियों और जीव-जंतुओं का भी आवास है, जहां शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य पशुओं की कई प्रजातियां मौजूद हैं।
मैत्री बाग के उद्यानों के रखरखाव तथा पशु कल्याण की जिम्मेदारी भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की एक समर्पित टीम द्वारा पूरी निष्ठा के साथ निभाई जाती रही है, जिससे स्वच्छता, संरक्षण और पशु देखभाल के उच्च मानकों को निरंतर बनाए रखा जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button