नेताजी सुभास चन्द्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन पर अमानती सामानघर की सुविधा उपलब्ध

रायपुर/नागपुर। यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह के निर्देशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन पर स्थित अमानती सामानघर को अब पूरे 24 घंटे, सप्ताह के सभी दिन संचालित किया जा रहा है। यह व्यवस्था उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है जो अपने सामान को सुरक्षित रखते हुए शहर में घूमना चाहते हैं या जिनकी ट्रेनों के बीच लंबा अंतराल होता है।
अमानती सामानघर में सीसीटीवी आधारित चौबीसों घंटे निगरानी, उच्च गुणवत्ता वाले ताले, तथा सुव्यवस्थित रसीद प्रणाली उपलब्ध है, जिससे सामान की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रशिक्षित स्टाफ लगातार उपस्थित रहते हैं ताकि यात्रियों को किसी भी समय बिना बाधा के सेवा मिल सके एवं शुल्क एवं नियमों की जानकारी भी स्टेशन परिसर में मौजूद कर्मचारी से प्राप्त की जा सकती है।
यह सुविधा यात्रियों को सामान साथ लेकर चलने की परेशानी से मुक्त करती है और उन्हें अपनी यात्रा या प्रतीक्षा समय का बेहतर उपयोग करने में मदद करती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का उपयोग करते समय रसीद अवश्य सुरक्षित रखें। नागपुर मंडल यात्री सेवाओं के विस्तार और सुधार की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की आधुनिक और उपयोगी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।







