Madhya Pradesh
“पड़ोसियों की चोरी का पर्दाफाश, 30 लाख की संपत्ति बरामद”

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की सोहागपुर पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले को कम समय में सुलझाते हुए लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। यह चोरी किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि फरियादी के पड़ोस में रहने वाले ही चोरों ने की थी। रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले सिंचाई विभाग के कर्मचारी सिद्धगणेश शुक्ला के घर में 10 नवंबर की रात चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हर्षित द्विवेदी और उसके साथियों हरेकृष्ण द्विवेदी व वीरेन्द्र वर्मा उर्फ मंकू को हिरासत में लिया। तीनों ने चोरी करना कबूल किया और उनका कब्जा से चोरी गई पूरी संपत्ति बरामद कर ली गई। सोहागपुर पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।







