जशपुर की नेहारिका और नीलम ने हासिल की रोजगार व आत्मनिर्भरता की नई पहचान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी दिशा में जशपुर जिले में संचालित नवगुरूकुल युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन रहा है। नवगुरूकुल से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले की बेटियां आज न केवल रोजगार प्राप्त कर रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की मिसाल भी बन रही हैं।
नेहारिका को मिला मनपसंद रोजगार
जशपुर की नेहारिका लकड़ा, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से पूरी की, नवगुरूकुल जशपुर कैंपस से प्रोग्रामिंग कोर्स कर आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। किसान पिता और रसोइया के रूप में कार्यरत माता के सीमित संसाधनों वाले परिवार से आने वाली नेहारिका को नवगुरूकुल की जानकारी स्कूल शिक्षकों के माध्यम से मिली।
नवगुरूकुल में प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ लीडरशिप, प्रोफेशनल व्यवहार, अंग्रेज़ी संचार और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल भी सीखे। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद नेहारिका को शतरंज का साम्राज्य में कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के रूप में पहला रोजगार मिला। वर्तमान में वे केपीएस (कुसमी पब्लिक स्कूल) में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। नेहारिका का कहना है कि नवगुरूकुल ने उन्हें केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सही दिशा भी दी।
नवगुरूकुल से नीलम को मिला उच्च वेतन वाला अवसर
जशपुर जिले की ही नीलम यादव की कहानी भी नवगुरूकुल की सफलता को दर्शाती है। नीलम ने अपनी स्कूली शिक्षा जशपुर के शासकीय एवं निजी विद्यालयों से पूरी की। नवगुरूकुल के बारे में उन्हें स्कूल में आयोजित सेमिनार और स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुए कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी मिली।
नवगुरूकुल जशपुर कैंपस में प्रवेश के बाद नीलम ने डेटा एनालिटिक्स और बेसिक अकाउंटिंग के साथ-साथ अंग्रेज़ी संचार, लाइफ स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स में दक्षता हासिल की। प्रशिक्षण के एक वर्ष के भीतर ही उन्हें उमाश्री टेक्सप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर रोजगार मिला। नवगुरूकुल से मिली शिक्षा और आत्मविश्वास के बल पर नीलम ने अपने जीवन को नई दिशा दी है।
युवाओं के लिए अवसरों का केंद्र बन रहा नवगुरूकुल
नेहारिका और नीलम की सफलता यह दर्शाती है कि नवगुरूकुल न केवल तकनीकी और शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, बल्कि ग्रामीण और आदिवासी अंचल के युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य में कौशल विकास और रोजगार आधारित पहलें युवाओं के सपनों को साकार कर रही हैं। नवगुरूकुल जैसे प्रयास जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।







