मेंटेनेंस में लापरवाही, लिफ्ट के केज में गिरने से युवक की मौत

भिलाई नगर। व्यावसायिक परिसर चौहान स्टेट के थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था और लिफ्ट नीचे की ओर थी। धोखे से युवक लिफ्ट के केज में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को निकालने के लिए एसडीआरएफ का सहारा लेना पड़ा। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के जरिए केज में प्रवेश किया और घायल युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह 4-5 बजे के बीच हुआ। युवक की पहचान राजा बान्धे निवासी सुभाष चौक डुंडेरा उतई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजा बान्धे चौहान स्टेट के तीसरे माले पर था और नीचे जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करना चाह रहा था, चूंकि लिफ्ट का दरवाजा खुला था, उसने सोचा कि लिफ्ट उसी फ्लोर पर है। उसने भीतर जाने पैर डाल दिया। पैर डालते ही वह फस्ट फ्लोर पर स्थित लिफ्ट की छत पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजा बान्धे थर्ड फ्लोर से लिफ्ट के होल में गिरकर घायल अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंट्रोल रूम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना भेजी। सुबह पांच बजे एसडीआरएफ को इसकी जानकारी मिली और तत्काल टीम को भेजा गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरु किया। लिफ्ट में रस्सी के सहारे उतर कर युवक को बड़े सावधानी पूर्वक निकाल उसे अस्पताल भेजा गया। जब राजा बान्धे को निकाला गया तो वह जिंदा था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके शव को सुपेला अस्पताल के मरच्युरी में रखवाया गया है।
