ChhattisgarhPoliticsRegion
मेंटेनेंस में लापरवाही, बम्लेश्वरी मंदिर का गिरा रोपवे ट्राली, भाजपा नेता हुए घायल

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोपवे ट्राली के गिर जाने से रायपुर से दर्शन करने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सेवक पैकरा, महामंत्री भरत वर्मा, दया सिंह व मनोज अग्रवाल घायल हो गए है जिसमें भरत वर्मा के हाथ में चोट आई है। रामसेवक पैकरा हाल में वन विकास निगम अध्यक्ष नियुक्त हुए थे और मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि मेंटेनेस में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल भरत वर्मा को इलाज के लिए डोंगरगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है उपचार के साथ उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं श्री पैकरा ने इस घटना को दुखद बताते हुए जांच के आदेश दिए।
