Madhya Pradesh
सरकारी अस्पताल में लापरवाही, मरीज को मिली एक्सपायर्ड जैसी दवा

भोपाल के जेपी अस्पताल जिला चिकित्सालय में मरीज को फफूंदी लगी दवा मिलने का मामला सामने आया है। मरीज शुक्रवार शाम को OPD में हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने आया था, जहां पैर में फ्रैक्चर की आशंका पर डॉक्टर ने एक्सरे और दवा लिखी। मरीज ने अस्पताल की फार्मेसी से दवा ली, जिसमें फफूंदी मिली। मरीज ने इसकी शिकायत CMHO डॉक्टर मनीष शर्मा को ईमेल के माध्यम से भेजी। दवा में एक्सपायरी डेट जून 2027 लिखी थी, जबकि दर्द निवारक डिक्लोफिनेक 50 MG खराब मिली। ओपीडी में इस दौरान सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे और दवा एक इंटर्न डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दी थी। मरीज ने कहा कि अगर वह जल्दबाजी में दवा खा लेता तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता था। इस मामले ने सरकारी दावों की सप्लाई और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







