Madhya Pradesh
खंडवा मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी की लापरवाही

मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। खालवा ब्लॉक के चैनपुर निवासी सतीश यादव ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन प्रसूता को पलंग उपलब्ध नहीं कराया गया और देखरेख में गंभीर उदासीनता बरती गई। इसके कारण डिलीवरी ठंडे फर्श पर ही करनी पड़ी। समय रहते परिजनों ने मदद की, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की इस लापरवाही के खिलाफ परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला प्रसूति वार्ड का है और इसे लेकर स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश देखा गया।







