Chhattisgarh

सफाई में लापरवाही पड़ी भारी, बीएसयूपी कॉलोनी का ठेका निरस्त

Share

नगर निगम जोन-9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड अंतर्गत कचना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में खराब और लचर सफाई व्यवस्था पाए जाने पर सफाई एजेंसी स्वच्छ संकल्प का ठेका निरस्त कर दिया गया है। जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा के अनुसार, पिछले एक माह से कॉलोनी की सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब थी और शिकायतों व निरीक्षण के बाद एजेंसी संचालक वीणा सेंद्रे को तीन बार नोटिस देकर सुधार का अवसर दिया गया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी। लगभग 1500 परिवारों वाली इस कॉलोनी में कचरा और नालियों की सफाई से निकला मलबा महीनों तक नहीं उठाया गया। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि अनुबंधित 15 कर्मचारियों की जगह कभी 5 तो कभी 8 सफाई कर्मी ही तैनात किए गए। स्थिति से अवगत होने के बाद 15 दिसंबर को निगम आयुक्त विश्वदीप ने स्वयं कॉलोनी का निरीक्षण किया और एजेंसी का ठेका निरस्त कर अमानती राशि राजसात करने के आदेश दिए, साथ ही सोकरा नाला के आसपास हुए अतिक्रमण पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button