
नीट पेपर लीक मामले में बड़ी जानकारी मिली है। दरअसल पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक में जिस आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया था। उसके नाम पर NHAI के निरीक्षण बंगले में कमरा बुक किया गया था। इसी जगह से आरोपी को तय ‘सेफ हाउस’ ले जाकर नीट का प्रश्न पत्र दिया गया और उत्तर रटवाए गए थे।
