ChhattisgarhCrime
नीलकंठ कंपनी ग्रामीणों को दबाने महिला बाउंसरों का कर रही इस्तेमाल
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में माइनिंग करने वाली नीलकंठ कंपनी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कम्पनी का विरोध करने वालों की आवाज़ दबाने के लिए महिला बाउंसरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला बाउंसरों ने शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों से अभद्र व्यवहार, धक्का-मुक्की और डराने का प्रयास किया है। खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को।
उन्होंने कहा कि वे पहले से ही भूमि अधिग्रहण, मुआवजा और रोजगार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब महिला बाउंसरों के जरिए अनुचित दबाव डाला जा रहा है। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
कंपनी की इन हरकतों की पुलिस अनदेखी कर रही है। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।
