Politics

NDA सरकार गलती से बन गई, मोदी के पास बहुमत नहीं है, सरकार कभी भी गिर सकती है : खड़गे

Share

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार गलती से बनी है। PM मोदी के पास जनादेश नहीं है। यह अल्पमत सरकार है, जो कभी भी गिर सकती है। हम तो यही कहेंगे कि अच्छे से चले, लेकिन PM मोदी की आदत है कि जो चीज ठीक से चलती है उसे चलने नहीं देते। हम अपनी ओर से देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे। वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि NDA और INDIA गठबंधन के बीच सिर्फ 30 सीटों का अंतर है। मैं इस जनादेश को इस तरह देखता हूं कि लोगों ने भाजपा को नैतिक रूप से परास्त कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को परास्त किया है, जो खुद वाराणसी में कई चरणों में पीछे रह गए थे। वे जीत तो गए, लेकिन यह जीत उतनी सुखद नहीं थी। जेडी(यू) और टीडीपी इस सरकार के दो अहम स्तंभ हैं। PM मोदी ने चुनावों के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाया। मुझे उम्मीद है कि वे टीडीपी का घोषणापत्र पढ़ेंगे। सरकार बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और जेडी(यू) ने अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की मांग की है। वहीं केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने सरासर गलत बयान दिया है। लोकतंत्र में जिसे पूर्ण बहुमत मिलता है उसे ही राष्ट्रपति द्वारा सरकार बनाने का निमंत्रण आता है। NDA के पास प्रचंड बहुमत है। हम बेहतर काम कर रहे हैं, जिसके कारण विपक्ष घबराया हुआ है। PM मोदी का कहना है कि सबको साथ लेकर चलना है। वहीं बिना आरोप लगाए विपक्ष की दुकान नहीं चलेगी। उन्होंने जो बयान दिया है वह नकारात्मक है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका हम निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button