ChhattisgarhMiscellaneous

अगले साल से स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यपुस्तक होगा लागू

Share

रायपुर। राज्य में अगले साल से पाठ्यपुस्तकें बदल जाएंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। साल के आखिर तक बदलाव को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। अगले सत्र से चौथी, पांचवी, सातवीं और आठवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकें बदली जाएँगी। इसके बाद प्रकाशन के लिए पाठ्यपुस्तक निगम को प्रेषित की जाएँगी। यह किताबें एनसीईआरटी के आधार पर तैयार की जा रही हैं। एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम ही अडॉप्ट किया जा रहा है। इसमें नाममात्र ही छत्तीसगढ़ के परिवेश के आधार पर होगा।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड की पहली, दूसरी, तीसरी और छठवीं कक्षा की किताबों में बदलाव किया गया है। ये किताबें भी एनसीईआरटी की तर्ज पर ही तैयार की गई हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी राज्यों के पाठ्यक्रम में बदलाव प्रस्तावित है। . छात्रों को मात्र सर्टिफिकेट देने के स्थान पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने पर ध्यान दिया गया। छात्रों के स्कूली पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी जोड़ा जायेगा ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button