जशपुर में उपसरपंच को नक्सली धमकी, घर पर चिपकाया पर्चा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सलियों की ओर से धमकी भरा पर्चा मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, सुलेसा गांव के उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर पर PLFI माओवादी संगठन के नाम से पर्चा चिपकाया गया है। इस पर्चे में उपसरपंच को चेतावनी दी गई है कि अगर वे नक्सल संगठन के खिलाफ राजनीति करते रहे, तो उन्हें जान-माल की हानि उठानी पड़ेगी। पर्चे में लिखा है कि उन्होंने पहले भी संगठन के काम में बाधा डाली थी, जिसे नजरअंदाज किया गया था, लेकिन अब दोबारा हस्तक्षेप करने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा जब्त कर लिया। इस मामले में एसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि जशपुर को 2018 में नक्सलमुक्त जिला घोषित किया गया था, लेकिन चूंकि यह पर्चा नक्सल संगठन के नाम से मिला है, इसलिए पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार व्यक्तिगत रंजिश में भी इस तरह की हरकतें की जाती हैं, इसलिए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी उपसरपंच के घर पहुंचे और प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।
