Chhattisgarh

गश्त से वापस लौट रही टीम को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद

Share

Naxalite Attack in Chhattisgarh :  आईटीबीपी के दो जवान माओवादियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से शहीद हो गए. शहीद होने वाले दोनों जवान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हैं. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है. फोर्स अबूझमाड़ के कोडलियार गांव के पास रुटीन सर्चिंग अभियान के दौरान पहुंची. तभी नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में जवान आ गए. घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकी दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल, आईटीबीपी और जिला रिजर्व गार्ड की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. फोर्स जब कोडलियार गांव के पास पहुंची तो नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट हो गया. घटना के वक्त फोर्स गश्त कर वापस लौट रही थी. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. शहीद होने वाले जवानों में अमर पवार हैं जो महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले थे. दूसरे शहीद जवान का नाम राजेश है. शहीद जवान राजेश आंध्र प्रदेश के कड़पा के रहने वाले थे. दोनों ही जवान आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में थे। (Naxalite Attack in Chhattisgarh)

शहीद जवानों के नाम

1 – शहीद जवान अमर पवार 36 साल के थे. अमर महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले थे. आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में तैनात थे.
2 – शहीद जवान राजेश की उम्र 36 साल की थी. जवान राजेश आंध्र प्रदेश के कड़पा के रहने वाले थे. राजेश आईटीबीपी की 53वीं बटालियन में पदस्थ थे. (Naxalite Attack in Chhattisgarh)

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button