साप्ताहिक बाजार से अपह्रित आदिवासी ग्रामीण की नक्सलियों ने की गला रेतकर हत्या
बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत कल शाम रेड्डी साप्ताहिक बाजार से हथियारबंद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा पिस्टल की नोक पर आदिवासी युवक मुकेश हेमला निवासी ग्राम कमकानार का अपहरण कर अपने साथ जंगल की ओर ले जाकर मुकेश हेमला का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और उनका शव गुन्नापारा तालाब के पास फेंक दिया है। शव के शास से बरामद पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। मृतक मुकेश के परिजनों ने गंगालूर थाना में इसकी सूचना दी है। विदित हो कि विगत 15 दिनों में नक्सलियों द्वारा लगातार की जा रही आदिवासी ग्रामीण की यह सातवीं हत्या है। वहीं इस वर्ष 2024 ओं नक्सली अब तक 70 से अधिक आदिवासी ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।
गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमकानार के युवक को कुछ अज्ञात लोग बंधक बनाकर ले गये और आधी रात में उसकी हत्या कर शव फेंक दिया है। सूचना के बाद पुलिस पार्टी को रवाना किया गया है।