ChhattisgarhRegion 
 नक्सलियों की शांतिवार्ता अपील पर बोले साव, पहले करें सरेंडर

रायपुर। नक्सलियों की शांति वार्ता की अपील को एक तरह से खारिज करते हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि पहले वे सरेंडर करें क्योंकि बीते पांच दिन से छत्तीसगढ़ – तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खात्मे की तारीख 31 मार्च 2026 तय की गई है और इसलिए वे डरे हुए है है और शांति वार्ता की अपील कर रहे है।
 
  
 





