Crime

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हिदुर गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही उसके शव को गांव के पास फेंक दिया। SP आइके एलिसेला ने पूरे मामले में जांच की बात कही है। बता दें कि इसी हिदुर के पहाड़ी जंगल में 3 मार्च को जवानों ने 10 लाख के इनामी नक्सली नागेश को मार गिराया था। जवान लगातार नक्सलियों के ठिकानों में जाकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसकी बौखलाहट में नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।

वहीं दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान से प्रभावित होकर 1 इनामी समेत 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जो किस्टाराम, भैरमगढ़, मलांगेर और कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय थे। सभी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। कोराजगुड़ा (कोरोस) पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी ​​​​​​​के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण, अत्याचार और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग नक्सलियों ने समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button