ChhattisgarhCrime
नक्सलियों ने की मुखबिरी के शक दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। घटना तर्रेतम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव की है। हत्या की जिम्मेदारी स्मॉल एक्शन जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इस घटना की निंदा की और कहा कि नक्सली बौखलाहट में कायराना हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशस्त्र नक्सलवाद अब अपने अंतिम समय पर है। बौखलाहट में आकर नक्सली कायराना हरकत कर रहे हैं। सुरक्षा बल पूरी सावधानी और सजगता से कार्रवाई कर रहे हैं। बीती देर रात की है। मारे गए ग्रामीणों की पहचान 55 वर्षीय कवासी जोगा और 50 वर्षीय मंगलू कुरसम के रूप में हुई है। 4-5 अज्ञात नक्सली ने उनको घरों से बाहर बुलाकर लाए और सरेआम हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।
