नक्सलियों ने भाजपा से जुडे दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी
बीजापुर। जिले में एक दिन में नक्सलियों ने भाजपा से जुड़े दो पूर्व सरपंचों की धारदार हथियारों से नक्सलियों ने हत्या कर दी है। नक्सलियों ने आज भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुकलु फरसा और कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने दोनों सरपंचों को अगल-अलग स्थान से अपरहण किया था, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी। वहीं पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी छोडऩे की चेतावनी दी है। बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है, जो भी आगे की प्रक्रिया होगी पूरा करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव के रास्ते से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण कर लिया था। वहीं नैमेड थाना क्षेत्र कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अगवा किया था और अब दोनों की हत्या कर दी गई है। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा के शव पर प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें नक्सलियों ने उस पर भाजपा से जुडऩे का आरोप लगाया है। इसके साथ ही लिखा है कि तीन बार उन्होने पूर्व सरपंच को भाजपा पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी बात नहीं मानने पर चौथी बार में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। पूर्व सरपंच के अपहरण के बाद बुधवार को सुकलु फरसा के परिजन और बेटी यामिनी फरसा ने थाना में सूचना देने के दौरान सोशल मीडिया में पिता को छोडऩे की मार्मिक अपील भी की थी, लेकिन नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। जांगला थाना एवं थाना नैमेड़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।