ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज की कर दी हत्या

Share


बीजापुर। पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेटागुड़म में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार इम्तियाज अली का रविवार देर शाम करीब 5 बजे अपहरण कर नक्सली अपने साथ ले गये। ठेकेदार का एक सहयोगी नक्सलियों के चंगुल से बचकर इरापल्ली के मेटागुड़म सुरक्षा कैंप पहुंचा और जवानों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सुरक्षा बलों को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल की ओर टीमें रवाना कर दी गईं। लेकिन ठेकेदार इम्तियाज अली को नक्सलियों के कब्जे से बचाया नही जा सका। नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज अली की हत्या कर शव को फेंक दिया है, पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेंटी ने इसकी की जिम्मेदारी लेते हुए शव के पास एक पर्चा भी फेंका है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने ठेकेदार के अपहरण के बाद हत्या की पुष्टि की है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ठेकेदार के साथी ने उनके कैंप में पहुंचकर बंधक बनाए जाने की जानकारी दिये जाने के बाद हमारी टीमें तुरंत घटनास्थल पर सक्रिय हो गई हैं। आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है, और नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को पेट्रोलिंग के दायरे में लिया है । पुलिस का मानना है कि ठेकेदार को बंधक बनाने का उद्देश्य नक्सलियों द्वारा विकास कार्यों और सुरक्षाबलों की आवाजाही को बाधित करना है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे मामलों को रोकने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और निर्माण कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार इम्तियाज़ अली हमेशा परियोजना के कार्यों को समय पर पूरा करने और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अग्रणी रहे हैं। इस घटना ने बीजापुर जिले में सुरक्षा और विकास कार्यों पर नक्सलियों के खतरे को फिर से उजागर कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button