नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी
दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की मंगलवार रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर घटना की सूचना अरनपुर पुलिस दी, पुलिस मौके पर पंहुचकर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार वर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम ककाड़ी में एक ग्रामीण हडमा हेमला की हत्या कर दी है। उल्लेखनिय है कि एक दिन पहले मंगलवार को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई। नक्सलियों ने दोनों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से कमजोर पड़ चुके अपने संगठन का मनोबल बनाये रखने तथा अपनी मौजूदगी का अहसास करवाते हुए अपने दहशत के साम्राज्य के वजूद को बनाये रखने के लिए निर्दोष ग्रामीणों की हत्या के वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं।