ChhattisgarhCrime
नक्सलियों ने की डेढ़ साल में 8 शिक्षादूतों की हत्या, मिलेगी सजा

जगदलपुर। पिछले डेढ़ साल में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर 8 शिक्षादूतों की हत्या की है। बस्तर आईजी ने शिक्षादूतों की हत्या में शामिल माओवादियों को कड़ी चेतावनी दी है। आईजी ने कहा है कि हर एक माओवादी और उनके सहयोगियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाएगी।
बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में माओवादियों ने शिक्षादूतों की हत्याओं को अंजाम दिया है। माओवादी संगठन के इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि माओवादियों द्वारा अंजाम दी गई घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
