नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर 2 आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी
बीजापुर। गंगालुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोरचोली में शनिवार को नक्सलियों ने कथित जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम व एक अन्य आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्?सल प्रभावित इलाकों में नक्?सलियों का इतना खौफ है कि ग्रामीण अपनी बात और अपने अधिकार का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। हालत यह है कि मृतृक आदिवासी ग्रामीेणों के परिजनों ने रविवार को ही मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं इस नक्सली हत्या की वारदात की सूचना परिजनों ने नक्सलियों के भय से पुलिस को भी नहीं दी है। इस नक्सली हत्या के गंभीर वारदात की खबर आज सोमवार को सामने आई है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नही की गई है। गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि कोरचोली क्षेत्र में दो आदिवासी ग्रामीेणों के हत्या की सूचना मिली है, पर घटना के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है।
गौरतलब है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों के जवानों का अभियान लगातार जारी है, इसमें सफलता भी मिल रहा है, वहीं इससे बौखलाए नक्सली अपने भय और दहशत के ढहते साम्राज्य को बचाने के लिए अब सबसे आसान शिकार आदिवासी ग्रामीेणों की हत्या करने लगे हैं। आदिवासी ग्रामीेणों के हितैशी बनने का ढ़ोंग करने वाले नक्सलियों द्वारा लगातार लगभग रोजना आदिवासी ग्रामीेणों की हत्या कर रहे हैं, एवं बीजपुर जिले में सबसे ज्यदा आदिवासी ग्रामीेणों की हत्या के रिकार्ड को बरकरार रखते हुए इसमें इजाफा करने में लगे हुए हैं ।