ChhattisgarhCrime
नक्सलियों ने की मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या

सुकमा। बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगते हुए उसकी हत्या कर दी। यह घटना कोंटा ब्लॉक के सलातोंग गांव की है। मृतक की पहचान सलातोंग निवासी 50 वर्षीय रव्वा सोना के रूप में हुई है। नक्सलियों ने हत्या के बाद पर्चा फेंककर मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।
घर में खाना खा रहे रव्वा सोना को नक्सली बुलाकर बाहर ले गए और कुछ दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी। मृतक का बेटा हुंगा भी नक्सलियों के पीछे-पीछे गया, लेकिन डर से भागकर वापस लौट आया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी ।
