ChhattisgarhCrime
अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की
सुकमा-बीजापुर। गृहमंत्री अमित शाह के 4 अक्टूबर के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने फिर से निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी। सुकमा जिले के किस्टाराम थाने में 55 वर्षीय ख्वा सोना को घर से बुलाकर मार डाला गया। इसी तरह बीजापुर के उसूर थाने क्षेत्र में मड़कम भीमा को घर से निकालकर हत्या कर दी। पिछले एक महीने में माओवादियों ने पांच ग्रामीणों की हत्या कर दी। गौरतलब है कि पिछली बार भी शाह के बस्तर दौरे से पहले ऐसी घटनाएं बढ़ी थीं। इसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
