ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों ने पत्रकार मुकेश की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जारी किया प्रेस नोट

Share


बीजापुर। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल के प्रवक्ता समता ने आज सोमवार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें नक्सलियों ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा की है और खेद भी व्यक्त किया है। इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग की है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले पर कहा है कि मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले की गहनता से जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। हम मामले की स्पीडी ट्रायल के लिए पूरी कोशिश करेंगे। उन्होने कहा है कि हत्या का सरगना कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर है वह कांग्रेस प्रदेश का पदाधिकारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button