नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में पर्चा जारी कर 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में नक्सल संगठन के तेलंगाना कैडर के नक्सली प्रवक्ता जगन ने पर्चा जारी कर 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर दी है । नक्सलियों द्वारा तेलगु भाषा में जारी पर्चे में लिखा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और कविता ने भी शांति वार्ता के लिए पहल करने एवं शांति वार्ता के लिए शांति समिति का गठन करने के लिए नक्सलियों ने इसे गर्व की बात कहा है ।
जारी पर्चे में यह भी लिखा है कि राज्य के कई बुद्धिजीवी वर्ग और मशहूर हस्तियां इसी मुद्दे पर अभियान चला रहे हैं। नक्सली प्रवक्ता का कहना है कि वार्ता प्रक्रिया को राज्य और देश में लोकतांत्रिक माहौल बनाने के प्रयास के रूप में समझा जाना चाहिए। इन प्रयासों को सकारात्मक प्रभाव देने के लिए 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर रहे हैं।
जारी पर्चे में कहा गया है कि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के लीडर अभय ने सरकार से अपील की थी कि, शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाएं । शांति वार्ता को लेकर मैंने केंद्रीय कमेटी की ओर से 28 मार्च को ही बयान जारी किया था । दंडकारण्य के उत्तर पश्चिम जोन की तरफ से साथी रूपेश की तरफ से 2 पर्चा भी जारी हुई है । हमने हमारी पीएलजीए को सशस्त्र कार्रवाई को रोकने के आदेश जारी किए हैं । सरकार से शांति वार्ता के लिए नक्सलियों ने अब तक कुल 4 पर्चे जारी कर चुकी है। इससे पहले नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने दो बार और नक्सलियों के डीकेएसजेडसीएम कैडर के रूपेश ने दो बार पत्र जारी किया था। वहीं अब जगन का यह 5 वां पत्र है, जिसमें 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा करने की बात लिखी गई है।
