ChhattisgarhRegion

नक्सलियों ने पर्चा जारी कर ग्रामीणों से कहा, जंगल-पहाड़ी पर अपनी सुरक्षा के लिए लगाया आईईडी, वे शिकार के लिए न आएं

Share


जगदलपुर। नक्सलियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता ने तेलगु भाषा में पर्चा जारी कर ग्रामीणों से कहा है कि वे शिकार के लिए जंगल-पहाड़ी पर न आएं, यहां हमने अपनी सुरक्षा के लिए आईईडी लगा रखी है। उन्होने जारी पर्चे में बताया है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित करेंगट्टा की पहाडिय़ों पर नक्सलियों ने बारूद बिछा रखा है। इस पर्चे में लिखा है कि सरकारें जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की भूमि और वन भूमि को जब्त कर रही है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सरकारें कई समझौता भी कर चुकी है। हमने अपनी सुरक्षा के लिए करेंगट्टा की पहाड़ी में सैकड़ों बम लगाये हैं, यह बम फोर्स से बचने और खुद की सुरक्षा के लिए है। नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वे करेंगट्टा की जंगल-पहाड़ी में शिकार करने के लिए न आएं।
विदित हो कि इससे पहले भी आईईडी विस्फोट में कई ग्रामीण मारे गये है, या गंभीर रूप से घायल होकर अपंगता का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। यह भी विदित हो कि सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से नक्सलियों ने बस्तर संभाग में नारायणपुर जिले के आमदाई खदान जाने वाले रास्ते और पहाड़ी-जंगल में भी सैकड़ों बम दबा कर रखे हैं। जिसकी चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत भी हुई है। वहीं कुछ महीने पहले नक्सलियों की तरफ से एक पर्चा भी जारी हुआ था, और उस पर्चे में भी आईईडी लगाने की बात का नक्सलियों ने जिक्र किया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button