ChhattisgarhCrimeRegion

सप्ताहभर के अंदर 3 भाजपा नेता सहित 5 की हत्या कर चुके हैं, नक्सली

Share


बीजापुर। कुटरु थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सोमनपल्ली में नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने बीती देर रात भाजपा के एक नेता मांडो राम कुडिय़ाम की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने बीती रात उसे घर से अपहरण कर जंगल ले जााकर इस पर मुखबिरी का आरोप लगाकर गला घोंटकर मार डाला। विदित हो कि नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर सप्ताहभर के अंदर 3 भाजपा नेता, एक आंगनबाड़ी सहायिका और एक ग्रामीण महिला की हत्या कर चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटरु थाना के ग्राम सोमनपल्ली निवासी मांडो राम कुडिय़ाम भाजपा से जुड़े हुए थे। मंगलवार की देर रात सादे कपड़े में नक्सली इनके घर पहुंच गए। परिवार वालों के सामने ही घर अपहरण कर जंगल की तरफ लेकर गए। जहां पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद शव को गांव के पास लाकर फेंक दिया, शव के साथ में मौके पर पर्चा भी फेंका। नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि यह पुलिस के लिए काम कर रहा था, समझाइश दी नहीं माना इसलिए मौत की सजा दी गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनिय है कि नक्सलियों ने पहले भाजपा के कार्यकर्ता और 2 पूर्व सरपंचों की हत्या की। फिर आंगनबाड़ी सहायिका को उसके पुत्र के सामने ही डाला। एक गांव से दंपति को किडनैप कर ले गए थे। पति की बेदम पिटाई की और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं अब पांचवी हत्या कर दी है। इन सभी पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button