ChhattisgarhCrimeRegion

पुलिस कैम्प से भयभीत नक्सलियों ने महिला नक्सली ममता को गिरफ्तार कर लपता करने का लगाया आरोप

Share


कांकेर। नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव सुखदेव कौड़ो ने जारी प्रेस वक्तव्य में कहा है कि बुजुर्गु, बीमारी से झूज रही महिला नक्सली डीव्हीसीएम ममता उम्र 58 वर्ष ने कुछ दिनो से गंभीर बीमार की वजहे से कांकेर जिले के सितरम गांव में रुकी थी। 12 नवम्बार को पुलिस ने आधी रात को घर का घेराव कर ममता को गिरफ्तार करके लपता कर दिया है, जिसे तत्काल अदलात में पेश कर इलाज करवाने की मांग की है।नक्सली संगठन ने यह स्वीकार किया है कि नक्सलियों को पूरी तरह से खत्म करने के नाम पर जंगल, नदी-नाला एवं गांव बस्ती को पुलिस छावनी बनाकर पुलिस कैम्प बिठाकर पुरा इलाका को भयभीत कर रखे है। इस फासीवादी दमन को उत्तर बस्तार डीविजनल कमेटी खंडान करती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button