ChhattisgarhCrime

नक्सलियों की स्वीकारोक्ति एक साल में उनके 357 लोग मारे गए

Share

सुकमा। राज्य में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लड़ाई जारी है। नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने आज कबूलनामा जारी किया है, इसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। जारी प्रेसनोट में नक्सलियों ने एक साल के भीतर हुए नुकसान को स्वीकारा है। इसमें उन्होंने एक साल में 357 नक्सली मारे जाने की बात स्वीकार किया है। मरने वालों में 136 महिला नक्सली शामिल है। मारे गए नक्सलियों में 4 सीसी (सेंट्रल कमेटी) मेंबर और 15 राज्य कमेटी के सदस्य शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा जारी बुकलेट में बताया गया है कि मारे गए 357 नक्सलियों में 281 दंडकारण्य क्षेत्र से, 23 तेलंगाना से, 20 ओडिशा से, 14 बिहार-झारखंड क्षेत्र से, 8 महाराष्ट्र-मध्य क्षेत्र से, 1-1 पंजाब और पश्चिमी घाट से थे। इसके अलावा, 4 साथी खराब स्वास्थ्य और अनुचित उपचार के चलते, 1 साथी दुर्घटना में, 80 नक्सली फर्जी मुठभेड़ों में और 269 घेराबंदी हमलों में मारे गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button